न्यूज चैनलों के लिए एनटी अवार्ड का ऐलान कर दिया गया है और एक बार फिर टीवी टुडे नेटवर्क ने इसमें अपना परचम लहराया है. टीवी टुडे की झोली में आए हैं 8 खिताब. आजतक और हेडलाइन्स टुडे दोनों ने 4- 4 अवार्ड हासिल किए हैं.