आपका पसंदीदा चैनल आज तक खबरों का ही बादशाह नहीं बल्कि उन्हें आपके सामने रखने और उनमें दिलचस्पी पैदा करने का भी महारथी है. इसकी ताजा मिसाल है आज तक को मिले दो गोल्ड अवार्ड. आज तक के शो 'सत्ता का सेमीफाइनल' के प्रोमो को प्रोमैक्स गोल्ड अवार्ड से नवाजा गया है.