जम्मू के सुंजवां आर्मी कैंप पर आतंकियों के खिलाफ सेना का अभियान जारी है. आजतक संवाददाता गौरव सावंत ने ग्राउंड जीरो से हालात का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि आतंकियों के खिलाफ कैंप के भीतर ऑपरेशन जारी है, जिन घरों में आर्मी अफसरों के परिवार रहते हैं वहां आतंकियों के छुपे होने की आशंका है.सुरक्षाबलों ने आर्मी क्वार्टर्स की घेराबंदी करने के बाद उनकी तलाशी शुरू कर दी है. हमले में अबतक सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि चार आतंकियों को मार गिराया गया है. इसके साथ 11 लोग घायल हुए हैं. हालांकि सुंजवां कैंप में अभी भी फायरिंग की आवाजें आ रही हैं.