scorecardresearch
 
Advertisement

बर्फ से घिरे पहाड़, सर्दी में जमे मैदान

बर्फ से घिरे पहाड़, सर्दी में जमे मैदान

उत्तरी भारत के पहाड़ बर्फबारी के आगोश में हैं. बर्फबारी की वजह से सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं, तो स्थानीय लोगों को कुछ दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. जम्मू-कश्मीर के टनमर्ग, उत्तराखंड के धनोल्टी और हिमाचल प्रदेश के शिमला से कंपकपाती ठंड और बर्फबारी के बीच पर्यटकों का उल्लास और लोगों की परेशानी देखिए.पहाड़ी इलाकों में सफेद चादर ने माता के दरबार को और भी अद्भुत और खूबसूरत बना दिया है. चारों तरफ की हरियाली बर्फ की सफेद चादर से ढक चुकी है. कटरा से लेकर वैष्णों देवी तक बर्फबारी की वजह से माता का दरबार अलग ही छटा बिखेर रहा है.बर्फबारी पर 'आज तक' की खास पेशकश में बर्फ के बीच देखिए सैलानियों की खुशी और स्थानीय लोगों का गम.

aaj tak ground zero report on snowfall in jammu kashmir himachal pradesh uttarakhand

Advertisement
Advertisement