scorecardresearch
 
Advertisement

संसद में भी दिखा आज तक की मुहिम का असर

संसद में भी दिखा आज तक की मुहिम का असर

दिल्ली के दरिंदों के खिलाफ आज तक की मुहिम का असर संसद में भी दिखा. इस मौके पर सुषमा स्वराज ने तो दोषियों को फांसी पर चढ़ाने तक की बात कर डाली. राज्यसभा में बहस के दौरान गिरिजा व्यास और जया बच्चन ने आजतक की रिपोर्टर अंजना ओम कश्यप के साथ हुई छेड़छाड़ का भी मसला उठाया. जया बच्चन तो इस पूरी वारदात से इतनी आहत थीं कि सदन के अंदर रो पड़ीं.

Advertisement
Advertisement