दिल्ली के दरिंदों के खिलाफ आज तक की मुहिम का असर संसद में भी दिखा. इस मौके पर सुषमा स्वराज ने तो दोषियों को फांसी पर चढ़ाने तक की बात कर डाली. राज्यसभा में बहस के दौरान गिरिजा व्यास और जया बच्चन ने आजतक की रिपोर्टर अंजना ओम कश्यप के साथ हुई छेड़छाड़ का भी मसला उठाया. जया बच्चन तो इस पूरी वारदात से इतनी आहत थीं कि सदन के अंदर रो पड़ीं.