महाराष्ट्र में दो दिन बाद मतदान होना है औऱ इसी मतदान से पहले जनता की राय बताने के लिये आजतक की टीम महाराष्ट्र के 9 शहरों में लोगों के बीच पिछले कई दिनों से थी. आज तक जिन आठ सवालों को लेकर लोगों के बीच गया, उनके नतीजे कई दफा सभी को चौंका देंगे.