इंडिया टुडे-सिसेरो के ओपिनियन पोल में बिहार में नीतीश-लालू गठबंधन की सरकार बनने के आसार, सर्वे के मुताबिक महागठबंधन को 117 से 127 सीटें मिल सकती हैं, एनडीए को 107 से 115 सीटों के संकेत मिलें. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जॉर्डन के अखबार को दिए इंटरव्यू में नेताओं से कहा कि मजहब सत्ता पाने का हथियार ना बने.
aaj tak morning headlines of 9th october 2015