भारत-चीन हैं तो एक दूसरे के पड़ोसी, लेकिन सीमा विवाद हमेशा से एक बड़ा मुद्दा रहा है. पिछले दिनों भारतीय सरहद के भीतर चीनी घुसपैठ की खबरें आईं, लेकिन लाइन ऑफ एक्चयुएल कंट्रोल यानी ग्राउंड ज़ीरो पर क्या है सूरते हाल इसका जायजा लिया आज तक के चार संवाददाताओं ने.