कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए यमुना किनारे बना खेल गांव गुरुवार से खोल दिया गया. लेकिन इसके खुलने के साथ ही तैयारियों की पोल एक बार फिर खुल गई. आजतक की टीम जब गेम्स विलेज पहुंची तो जो दिखा उसे देख कर वो दंग रह गई. गेम्स विलेज में जहां खिलाड़ियों को ठहरना है. वहां इन दिनों मच्छर अय्याशी कर रहे हैं.