धरती का स्वर्ग, जहां 33 करोड़ देवी देवता करते हैं वास. इसी स्वर्ग के दर्शन की बेचैनी न तो थकने दे रही थी और न ही रुकने दे रही थी. स्वर्ग चंद मील के फासले पर ही है, इस अहसास भर ने ही दिल में वो जोश और खुशी भर दी, जिसे पाने के लिए शायद पूरी जिंदगी छोटी पड़ जाती है.