डबल रोटी यानी ब्रेड, फैन, बिस्किट, मठरी ये वो तमाम बेकरी प्रॉडक्ट्स घर-घर में नाश्ते में इस्तेमाल होता है. जहां तक ब्रेड की बात है तो कामकाजी लोगों की जिंदगी का तो ये अहम हिस्सा बन चुका है. चाहे ब्रेड का इस्तेमाल टोस्ट के रूप में हो, या फिर चाय के साथ ब्रेड बटर या ब्रेट ऑमलेट. ब्रेड के बगैर सुबह का नाश्ता कुछ अधूरा लगता है. लेकिन कुछ तस्वीरों को देखकर आप शायद कुछ समय के लिए ब्रेड से मुंह मोड़ लें.