ग्लोबल वार्मिंग का खतरा धरती पर साफ तौर से मंडरा रहा है. धरती के छोर पर स्थित ग्रीन लैंड का हेलहाइम ग्लेश्यिर ग्लोबल वार्मिंग की वजह से तेजी से पिघल रहा है. पिघलती बर्फ की नदी अब हजारों हजार मील दूर मुंबई औऱ सुंदरवन जैसे कई तटीय शहरों औऱ टापुओं को लीलने जा रही है.