1993 के बाद से मुंबई में जितने भी बम धमाके हुए हैं, उनके सुराग पुलिस को मुंबई के मीरा रोड इलाका से मिले. इसलिए आज तक की टीम ने मुंबई के उसी इलाके में यह जानने की कोशिश की कि यहां ठिकाना बनाना आतंकियों के लिए कैसे आसान है. इसके लिए कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं.