'आज तक' ने देश के सियासी मिजाज को समझने के लिए एक बड़ा सर्वे किया. 30 दिसंबर 2017 से नौ जनवरी 2018 के बीच किए गए सर्वे के मुताबिक सर्वे के मुताबिक मोदी सरकार के कामकाज से 61 फीसदी जनता खुश है. मूड ऑफ द नेशन नाम से किए गए इस सर्वे में 19 राज्यों के 97 संसदीय क्षेत्र और 194 विधानसभा क्षेत्र के 12,148 लोगों को शामिल किया गया. सर्वे के मुताबिक अगर आज चुनाव होते हैं, तो NDA को 309 सीटों, UPA को 102 और अन्य को 132 सीटों पर जीत मिलेगी.