'आज तक' ने देश के सियासी मिजाज को समझने के लिए एक बड़ा सर्वे किया. इंडिया टुडे कार्वी इनसाइट्स ओपिनियन पोल में देश के 53% लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहतर साबित हुई है. इसके अलावा 22 फीसदी लोगों का मानना है कि राहुल गांधी देश के बेहतर प्रधानमंत्री हो सकते हैं. इसके अलावा चार फीसदी लोगों ने प्रियंका गांधी को बेहतर पीएम बताया है. हालांकि अभी तक उन्होंने राजनीति में कदम भी नहीं रखा है.