'आज तक' ने देश के सियासी मिजाज को समझने के लिए एक बड़ा सर्वे किया. सर्वे के मुताबिक सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री की बात करें तो ऊपर के शीर्ष तीन पायदान पर बीजेपी का कोई भी मुख्यमंत्री नहीं है. चौथे पायदान पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे हैं, जबकि 29 में से 19 राज्यों में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार है. सर्वे के मुताबिक 12 फीसदी वोटों के साथ तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री हैं, जबकि 11 फीसदी के साथ नीतीश कुमार दूसरे नंबर पर हैं.