गुरुवार को धर्मनगरी कहे जाने वाली अयोध्या में कई मुस्लिम लोग पहुंचे. ये लोग जुलुस निकाल रहे थे, और 'मुसलमानों हक और ईमान के साथ आओ, मंदिर का निर्माण कराओ' के नारे भी लगा रहे थे. बताया जा रहा है कि सभी लोग लगभग राम मंदिर के निर्माण के लिए 3000 ईंटें ले जा रहे थे, हालांकि पुलिस ने सभी को रामलला के दर्शन करने से पहले ही रोक लिया.