28 जुलाई 2008 को ही आज तक ने आगाह किया था कि आतंकियों का अगला निशाना दिल्ली हो सकती है. आज तक ने बताया था कि इंडियन मुजाहिद्दीन आपरेशन बैड (यानि बैंगलोर, अहमदाबाद और दिल्ली) नाम के मुहिम को अंजाम देने में लगे हैं.