scorecardresearch
 
Advertisement

'महापर्व छठ' पर श्वेता सिंह के साथ आजतक की विशेष पेशकश

'महापर्व छठ' पर श्वेता सिंह के साथ आजतक की विशेष पेशकश

उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ का पर्व संपन्न हो गया. सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि देश के कई अन्य जगहों पर भी छठ का उत्साह दिखा. छठ पर्व के अवसर पर देश के कई हिस्सों में जमकर जश्न मनाया गया तो आजतक ने भी इस महापर्व को मनाया. बुधवार को सूर्य की पहली किरण के साथ ही छठ पर्व पूरा हो गया. छठ मां की आस्था से जुड़ी परंपराओं का संगम घाट पर दिखता है. छठ पर्व की शुरुआत नहाय खाय के साथ होती है. दूसरे दिन खरना में खीर का प्रसाद चढ़ता है. तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं. पर्व का समापन सूर्यदेव के दर्शन के साथ होता है. 

With the rising sun, Chhath pooja completed today. Chhath pooja celebrated not only in Bihar but also in many other places of the country. On the occasion of the Chhath parva, a lot of celebration was celebrated in many parts of the country, Ajatak also celebrate this great parva. On Wednesday, the Chhath pooja was completed with the first ray of the sun. The Chhath pooja begins with the nahay-Khay.

Advertisement
Advertisement