मोदी सरकार के तीन साल होने पर आजतक एडिटर्स राउंडटेबल में आए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि कश्मीर को लेकर मोदी सरकार की नीति साफ है. कश्मीर का 60 फीसदी युवा हमारे साथ है. उन्होंने तथ्य देते हुए कहा कि 700 पदों की सब इंस्पेक्टर की भर्ती में 67 हजार युवाओं के आवेदन आए. ये बताता है कि कश्मीर का युवा मोदी सरकार के साथ है. आजतक के ऑपरेशन हुर्रियत की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि घाटी में आतंकी ज्यादा दिन नहीं घूमेंगे.