scorecardresearch
 
Advertisement

अनंतनाग आतंकी हमला: देखें मौका-ए-वारदात से आजतक की Exclusive रिपोर्ट

अनंतनाग आतंकी हमला: देखें मौका-ए-वारदात से आजतक की Exclusive रिपोर्ट

जम्मू कश्मीर में अनंतनाग में दो बाइक सवार नकाबपोश आतंकियों ने सुरक्षबलों पर हमला कर दिया है जिसमें CRPF के 3 जवान शहीद हो गए. जवाबी कार्रवाई में 1 दहशतगर्त को भी सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है. हमले में पुलिस के एक और 2 सीआरपीएफ के जवान जख्मी हो गए. हमले के बाद इलाके में सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं. जिस वक्त आतंकी हमले को अंजाम दिया गया उस वक्त मौके पर आजतक संवाददाता इश्तियाक सूफी मौजूद थे. देखें उनकी ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.

On Wednesday, 3 CRPF jawans were martyred in a terrorist attack in Anantnag of South Kashmir. A CRPF patrol party was attacked by Two terrorists, with their faces covered. The terrorists came on a motorcycle and then led the attack. Watch Aajtak Exclusive report from Anantnag.

Advertisement
Advertisement