दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री जितेन्द्र तोमर खुद इस मामले में आरोपी है. जिनकी पुलिस रिमांड 4 दिन और बढ़ा दी गई. आखिर कैसे कोई हासिल कर लेता है फर्जी डिग्री. क्या ये किसी के लिए भी मुमकिन है कि फर्जी डिग्री हासिल कर ले. आजतक की टीम ने इस गोरखधंधे की पड़ताल की, तो सामने आई सच्चाई चौंकाने वाली थी.