नोटबंदी के 50 दिन बस पूरे ही होने वाले हैं. ऐसे मौके पर इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटोरियल डायरेक्टर राज चेंगप्पा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक्सक्लूसिव साक्षात्कार किया. यह प्रधानमंत्री मोदी का नोटबंदी के बाद किसी भी संचार माध्यमों को दिया जाने वाला पहला साक्षात्कार है. इस साक्षात्कार में प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी को जमाखोरी और कालेधन पर जरूरी प्रहार किया. प्रधानमंत्री ने साक्षात्कार में इस बात को भी कहा कि नोटबंदी एकबारगी उठाया गया कदम नहीं है, बल्कि सरकार बनने के बाद कालेधन से लड़ाई में उठाया गए तमाम कदमों में से एक कदम है. वे डिजिटल लेनदेन की व्यवस्था को वर्तमान में नकदी की समस्या से कहीं आगे का प्रयास बताते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने राजनीतिक विरोधियों खासतौर पर कांग्रेस की हताशा पर भी सवाल खड़े करते हैं कि कांग्रेस किस तरह नोटबंदी को राजनीतिक कदम कहने के बाद फिर आम जनता को होने वाली समस्याओं की ओर लौटने लगती है.
PM Modi Exclusive Interview after demonetisation