पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान झूठ पर झूठ बोले जा रहा है. पाकिस्तान ने पहले पुलवामा हमले में जैश के हाथ होने पर झूठ बोला, फिर पाकिस्तान ने बालाकोट में भारत की एयर स्ट्राइक पर झूठ बोला, और फिर 27 फरवरी को भारत के खिलाफ अमेरिकी फाइटर जेट एफ-16 के इस्तेमाल पर झूठ बोला, लेकिन भारत ने बिना देर किये पाकिस्तान के हर झूठ को सबूतों के साथ बेनकाब किया. आजतक पर अब आप वो सबूत देखेंगे जो पाकिस्तान के एफ-16 वाले झूठ की धज्जियां उड़ा देंगे. आज हम पाकिस्तानी एयरफोर्स के उस पायलट को दुनिया के सामने पेश कर रहे हैं जो 27 फरवरी को भारत की हवाई सीमा में एफ-16 लेकर घुसा था. आजतक की ये एक्सक्लूसिव इंवेस्टिगेटिव रिपोर्ट पाकिस्तान के एफ-16 वाले झूठ की परतें उधेड़कर रख देगी.
Since the Pulwama attack has happened, Pakistan is speaking lies one after another. At first Pakistan lied about involvement of Jaish in Pulwama attack, then Pakistan lied about the airstrike of India in Balakot, and then Pakistan lied about the use of F16 fighter jet against India. But, without delaying, India exposed Pakistan with proofs. Today Aaj Tak will expose lie of Pakistan regarding the use of F16 fighter jet. In an exclusive investigative reporting of the Aaj Tak, we have brought the Pakistani pilot on television, who was flying the fighter jet F16 on February 27.