प्रधानमंत्री जब सिलिकॉन वैली गए तो उनके स्वागत में सारे तकनीकी संस्थान बांहें पसार कर खड़े थे. हालांकि मोदी चुनिंदा कंपनियों में ही गए. मोदी ने इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला का भी दौरा किया. एक खास बातचीत एडकास्ट के सीईओ और टेस्ला के पहले 50 ग्राहकों में शामिल कार्ल मेहता से.