scorecardresearch
 
Advertisement

आज तक एक्सक्लूसिव: ईश्वर एक खोज...

आज तक एक्सक्लूसिव: ईश्वर एक खोज...

हिन्दू धर्म की मिथकीय कहानियों में राम हमेशा से ही सबसे चर्चित किरदार के तौर पर जाने जाते रहे हैं. उनका व्यक्तित्व और कृतित्व हमेशा से ही बहस के केन्द्र में रहा है. उनके दुनियावी और आसमानी होने को लेकर भी खासी बहस है. इस बीच आज तक की स्पेशल टीम ने उन्हें पुरातन अवशेषों के अलावा शोधकर्ताओं और जानकारों से बातचीत में यह जानने की कोशिश की कि क्या वे वाकई धरती पर थे. आज तक टीम ने राम के होने और न होने को लेकर वैज्ञानिक प्रमाण खोजे. सीता और राजा जनक की मौजूदगी के साक्ष्य ढूंढे. देखें आज तक की विशेष पेशकश...

Advertisement
Advertisement