आप जब हर रोज अखबार पढ़ते होंगे तो किसी न किसी पन्ने पर ऐसे बाबाओं का इश्तेहार भी पढ़ते होंगे जो आपकी हर समस्या का समाधान चुटकी बजाते दूर करने का दावा करते हैं. हम दिल्ली में बैठे ऐसे ही कई बाबाओं की हकीकत को टटोलेंगे और आपके सामने कैमरे की नजर से पूरा सच दिखाएंगे.