हालिया दौर की नोटबंदी फैसले के बाद इससे सबसे अधिक प्रभावित होने वाला तबका किसानों का ही रहा है. आज तक ने इसका जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के बागपत और मथुरा का रुख किया. देखें आखिर क्या रही वहां के किसानों की प्रतिक्रिया.