आसाराम मामले में आज तक ने एक और खुलासा किया है. इस बार आज तक के हाथ लगी है आसाराम के गुनाहों की राजदार शिल्पी की तस्वीर. इस बात से भी पर्दा उठा है कि फरार वॉर्डन शिल्पी का असली नाम संचिता गुप्ता है. उसके महाराष्ट्र में छिपे होने की खबर है.