महाराष्ट्र के ज्यादातर इलाके भयंकर सूखे की चपेट में हैं, जबकि प्रदेश के नेता अजब-गजब बयान देकर जनता के दर्द में इजाफा ही करते नजर आ रहे हैं. आज तक की पड़ताल में सूखे को लेकर कई खुलासे हुए हैं, जो ऐसे हालात के लिए संवेदनहीन नेताओं को ही जिम्मेदार ठहराते हैं. सूखे के हालात पर अगर नजर डालें, तो तस्वीरें सूखे की भी हैं, भूखे की भी, पानी की भी, बेईमानी की भी, पीर की भी, धीर की भी, लालच की भी और लूट की भी नजर आती हैं.