महातूफान ‘पिलिन’ (Phailin) ओडिशा में गोपालपुर तट के बहुत करीब पहुंच चुका है. गोपालपुर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो चुकी है. गोपालपुर में समुद्र की लहरें तूफानी हो गई हैं. आज तक अकेला चैनल है जो अब भी गोपालपुर में बना हुआ है.