सरबजीत मामले में आजतक के हाथ एक्सलूसिव जानकारी हाथ लगी है. कसाब और अफजल की फांसी के बाद रॉ ने भारत सरकार को भेजे नोट में लिखा था कि पाकिस्तान की जेल में सरबजीत जैसे कैदी बिल्कुल सुरक्षित नहीं हैं. सिर्फ रॉ ने ही नहीं बल्कि आईबी और पाक में भारतीय उच्चायोग ने भी आशंका जताई थी. भारत ने पाक को ये सारी जानकारी दी थी. ऐसे में इस हमले के संबंध कई सवाल खड़े होते हैं.