डोकलाम का तनाव भारत-चीन सीमा पर हर जगह दिख रहा है. इसीलिए सेना की तैयारी सिर्फ सिक्किम में ही नहीं, बल्कि लद्धाख के बर्फीले इलाकों में भी है. ऐसे में आजतक की टीम लद्दाख में चीनी सीमा के पास आखिरी गांव तक पहुंची. देखिये भारत-चीन सीमा से आजतक की खास रिपोर्ट...