आजतक की इस खास पेशकश में हम आपको दिखाएंगे देश का मिजाज. नागरिकता कानून के बाद सबसे बड़ा सर्वे अब आपके सामने है. इस खास कार्यक्रम में हम आपको बताएंगे कि सीएए और एनआरसी पर क्या सोचते हैं देश के लोग. साथ ही बात करेंगे कि अगर आज चुनाव हो तो किसकी बनेगी सरकार? इंडिया टुडे कार्वी का ये सर्वे 19 राज्यों के 97 संसदीय क्षेत्रो में किया गया है. हमने इस दौरान 12141 लोगों से बात की है. देखें ये खास पेशकश.