आजतक के स्टिंग ऑपरेशन का असर हुआ है. ऑपरेशन क्रिकेट गेट के खुलासे पर आईसीसी ने जांच के आदेश दिए हैं. आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट स्टिंग में फंसे लोगों से पूछताछ करेगी. हम आपको बता दें कि - पुणे के पिच क्यूरेटर मैच से पहले पिच की जानकारी लीक करते कैमरे में कैद हुए थे. स्टिंग ऑपरेशन में पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगावकर ने बुकी को जानकारी देने और कुछ ही मिनटों में पिच का स्वभाव बदलने के लिए तैयार दिखे थे. आजतक के स्टिंग के बाद एमसीए ने पांडुरंग को बर्खास्त कर दिया.