भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे वनडे पर संशय के जो बादल मंडरा रहे थे वो छंट गए हैं. आजतक के पिच फिक्सिंग पर खुलासे को लेकर क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया है. खुलासे के बाद पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर को पुणे वनडे से हटा दिया गया था, जिसके बाद बीसीसीआई के क्यूरेटर ने पिच की जांच की. उन्होंने अपनी जांच में पिच को बिल्कुल ठीक पाया है. बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना का कहना है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच जरूर होगा. 'आज तक' के कैमरे में पुणे के पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर ने पिच की तैयारी को लेकर गोपनीय जानकारी कैमरे के सामने उजागर की. रिपोर्टर ने पिच क्यूरेटर से अपने दो प्लेयरों के लिए पिच में कुछ बदलाव के लिए कहा, जिसपर पांडुरंग एक दम राजी हो गए.