दिल्ली में तो चोर खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं और जब जहां चाहें चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. ताजा मामला तिलक नगर इलाके का है. जहां हाईप्रोफाइल चोरों का गैंग फॉर्च्यूनर से आकर स्कॉर्पिओ को धक्का दे ले जाते हैं. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई लेकिन 4 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है चोरों का गैंग देर रात करीब 3 बजे फॉर्च्यूनर से आता है. एक व्यक्ति उतरकर खड़ी स्कॉर्पियो के शीशे को तोड़ता है और काफी देर तक अलग अलग औजार लाकर स्कॉर्पियो के गियर और हैंडल लॉक को तोड़ने की कोशिस करता है. देखें वीडियो.
A Scorpio car was stolen in Tilak Nagar area of Delhi. The incident caught on CCTV footage reveals, thieves came in a Fortuner car and then pushed back the Scorpio car, making it easier for them to steal the car. Then one of the miscreants smashed the car window to get in. The incident was caught on CCTV. Watch Video.