देश का मिजाज समझने के लिए 30 दिसंबर 2017 से नौ जनवरी 2018 के बीच इंडिया टुडे ने बड़ा सर्वे किया है. सर्वे के मुताबिक अगर आज चुनाव होते हैं, तो NDA को 309 सीटों, UPA को 102 और अन्य को 132 सीटों पर जीत मिलेगी. 53 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी को बेहतर प्रधानमंत्री माना तो वहीं राहुल गांधी की लोकप्रियता भी बढ़ी है.