उत्तराखंड ने 14 दिन पहले एक ऐसी तबाही देखी है, जिससे उबरने में राज्य को बरसों लग सकते हैं. एक ऐसी तबाही जो लाखों लोगों को बर्बाद कर गई. लोग जितने बेबस दिखे सरकार भी उतनी ही. नतीजतन सवालों की जद में आ गई उत्तराखंड की सरकार और उसके मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा.