साल 2015 का आगाज हो चुका है. लेकिन पीछे मुड़कर अगर साल 2014 पर नजर डाली जाए तो कई चेहरे सामने आते हैं, जिन्होंने बीते साल जमकर धमाल मचाया, नाम कमाया. खासकर राजनीतिक के क्षेत्र में. आजतक के दर्शकों ने भी सियासत के इन दिग्गजों को कई पैमानों पर परखा और सबसे तेज राजनेता के अवॉर्ड से नवाजा. आजतक के SMS पोल के जरिए साल 2014 के सबसे तेज राजनेता चुने गए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले.