शीला सरकार की सस्ती थाली तो आपको याद होगी. जो दो दिन बाद ही उन जगहों से गायब थी, जहां से सरकार ने उन्हें बेचने का एलान किया था. आज तक ने पेश की थी इस पर एक रिपोर्ट, जिस का असर हुआ. और सरकार ने तुरंत अपनी भूल सुधारते हुए सस्ती थाली को लोगों की सेवा में पेश कर दिया.