दिल्ली में आम आदमी पार्टी के दफ्तर का आवंटन उपराज्यपाल अनिल बैजल ने रद्द कर दिया है. बैजल का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने राउस एवेन्यू के नाम से अवैध तरीके से दफ्तर बना रखा था, जिसे अब रद्द कर दिया गया है और केजरीवाल सरकार को ये बंगला जल्द से जल्द खाली करना होगा.दरअसल दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी के दफ्तर (राउस एवेन्यू) पर शुंगलू कमेटी ने भी आपत्ति जताई थी. इसके अलावा केजरीवाल सरकार के कई फैसलों पर कमेटी ने सवाल उठाए थे. कमेटी के मुताबिक अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर आम आदमी पार्टी की सरकार ने कुछ फैसले लिए थे.