अरविंद केजरीवाल की पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो चुकी हैं. शनिवार शाम को अरविंद केजरीवाल पार्टी के नाम का ऐलान करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि उनकी पार्टी का नाम आम आदमी पार्टी होगा. कार्यकारिणी की बैठक तीन दिनों तक चलेगी. इन तीन दिनों में पार्टी के नाम और प्रस्तावना समेत कई दूसरे अहम मुद्दों पर भी फैसला होना है.