scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल से भी ज्‍यादा उम्‍मीद है आमिर को अपनी नई फिल्‍म से

दंगल से भी ज्‍यादा उम्‍मीद है आमिर को अपनी नई फिल्‍म से

पांच के पंच के स्‍पेशल एडिशन में टेलीपोर्टिंग तकनीक से प्रकट हुए सिने स्‍टार आमिर खान और उन्‍होंने बताया अपनी आने वाली फिल्‍म 'सीक्रेट सुपरस्टार' तथा उसमें अपने कैमियो रोल के बारे में. उन्‍होंने इसमें अपने किरदार को दाल में तड़का की तरह बताया. उन्‍होंने इसे दंगल से भी बड़ी फिल्‍म बताई जिसमें 14 साल की एक लड़की के जरिए कहानी आगे बढ़ती है. हालांकि उन्‍होंने यह नहीं बताया कि इस फिल्‍म का असली सुपरस्‍टार कौन है. देखिए पूरी बातचीत...

Advertisement
Advertisement