पुणे में हुए आतंकवादी धमाके का शक इंडियन मुजाहिदीन की तरफ जा रहा है और पुणे धमाके की जांच में भी सबसे ज्यादा शिकंजा इंडिय़न मुजाहिदीन के नेटवर्क पर ही कसा जा रहा है आमिर रजा खान है इंडियन मुजाहिदीन का सबसे खतरनाक शख्स जो बार बार करता रहा है भारत में तबाही की साजिश औऱ शक है कि पुणे धमाके के पीछे भी इसी शख्स का हाथ है.