आज तक मूवी मसाला अवार्ड 2008 में लोगों ने फिल्म गजनी के लिए आमिर खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब दिया है. आमिर की टक्कर अक्षय कुमार, शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन और रितिक रोशन सरीखे अभिनेताओं से थी.