हिट एंड रन मामले में दोषी करार दिए गए सलमान खान अभी दो दिन की अंतरिम जमानत पर चल रहे हैं. बुधवार को कोर्टरूम के फैसले के बाद से ही उनके घर मिलने वालों का तांता लगा हुआ है. आमिर खान सलमान से मिलने उनके घर पहुंचे तो सलमान आमिर से गले मिले और बाहर तक छोड़ने भी आए.
aamir khan reaches at galaxy appartment to meet salman khan