कावंड़ियों की गुंडागर्दी से ऐसा लगता है कि देश की राजधानी में जनतंत्र लाचार हो गया है. कुछ मुट्ठीभर कांवड़ियों के आगे व्यवस्था लाचार हो गई, कानून लाचार हो गया. दरअसल बीच सड़क कुछ कांवड़िये एक कार पर जबरदस्त हमला करते हैं, उसके शीशे तोड़ते हैं लेकिन वहां मौजूद पुलिस खामोशी से ये सब देखती रहती है. देखें- ये पूरा वीडियो.