scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: प्राइवेट स्कूल पर बेअसर सरकार का 'हंटर'!

आओ बहस करें: प्राइवेट स्कूल पर बेअसर सरकार का 'हंटर'!

मनमानी पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने कई बार प्राइवेट स्कूलों के पुर्जे टाइट किए, मसला फीस का हो या गरीब बच्चों के एडमिशन का दिल्ली सरकार का रुख कड़ा रहा है. इसके बावजूद भी स्कूलों पर असर होता नहीं दिख रहा, खासतौर पर EWS कोटे को लेकर. हालत ये है कि EWS कोटे की सीटें खाली होने के बावजूद कई बच्चों को एडमिशन नहीं मिला. मसला कोर्ट तक पहुंचा और कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई. देखें- ये पूरा वीडियो.

Advertisement
Advertisement