AAP नेता शाजिया इल्मी ने कहा, 'FIR में मेरा नाम है इसलिए पुलिस मुझे ले जा रही है. सबने देखा है कि मैंने कोई हिंसक काम नहीं किया. हमारे सारे आंदोलन अहिंसक रहे हैं. कल कुछ कार्यकर्ता भड़क गए थे. यह पहली बार हुआ है और आखिरी बार होगा.'